घर पर पॉपकॉर्न बनाने की विधि (Homemade Popcorn Recipe in Hindi) एकदम आसान है इसमें कोई भी झंझट नहीं है, सफ़ेद सफ़ेद फूले हुए पॉपकॉर्न जब आँखों के सामने आते है तो हाथ अपने आप से ही इनकी तरफ चलने लगता है और मानों एक स्वचालित परिक्रिया जैसी शुरू हो जाती है पॉपकॉर्न (Popcorn Recipe) के डब्बे से लेकर मुहँ की ओर.
मूवीज देखने का किसको शौक नहीं होता, सभी ने कभी न कभी सिनेमा हॉल में जाकर पिक्चर देखी होंगी, वहाँ एक होड़ सी होती है पॉपकॉर्न खाने की, मतलब हाथ में पिक्चर की टिकेट दिखे न दिखे पॉपकॉर्न का डब्बा जरुरु दिखेगा, लगता है जैसे पॉपकॉर्न (Popcorn Recipe) खाने के लिए पिक्चर देखी जा रही हो, इतना अद्भूत क्रंची स्वाद जो एक बार मुह लग जाये तो ख़त्म करके ही हाथ रुकते है.
मानों या न मानों लेकिन एक मलाल तो रहता है इतने महंगे पॉपकॉर्न (Homemade Popcorn Recipe in Hindi) खाकर, तो क्यों न इन महंगे पॉपकॉर्न से भी ज्यादा स्वादिस्ट पॉपकॉर्न घर पर बनाकर के सिनेमा हॉल वाला आनंद घर पर ही लिया जाये वैसे जरुरी नहीं है पिक्चर देखते हुए ही पॉपकॉर्न खाये जाये पॉपकॉर्न को आप कोई भी अपनी पसंद का प्रोग्राम देखते हुए खा सकते है, ये पोष्टिक तत्वों से भरपूर होते है तो बिना चिंता करे इनको खा सकते है.
पॉपकॉर्न बनाने की विधि के लिए बर्तन | Homemade Popcorn Recipe in Hindi
घर पर पॉपकॉर्न बनाने के लिए आपको किसी भारी तले के गहरे बर्तन की जरुरत होगी फिर चाहे वो प्रेसर कुकर हो या कडाही.
पॉपकॉर्न बनाने के लिए सामग्री | Homemade Popcorn Recipe in Hindi
- मक्का (मक्की) – 60 से 70 ग्राम (लगभग आधा कप)
- हल्दी पाउडर – आधा छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटी चम्मच
- नमक – आधा छोटी चम्मच
- तंदूरी मसाला – एक छोटी चम्मच
- मक्खन या ऑयल – दो टेबलस्पून
पॉपकॉर्न बनाने की विधि | Popcorn Recipe
घर पर पॉपकॉर्न बनाने के लिए कुकर में मक्खन डालें और आंच पर गर्म होने के लिए रख दें। जब घी अच्छे से गर्म पिघल जाये तो इसमें मक्का के दानें डालकर सारे पाउडर मसाले डालें व अच्छे से मिला दें
अब कुकर के ढक्कन की सीटी को उतार लें व ढक्कन को बंद कर दें, लगभग दो मिनट तक तेज आंच रहने दें, अंदर पॉपकॉर्न के फूटने की आवाज आने लगे तो गैस को मीडियम कर दें और 1 मिनट मक्का को फूटने दें.
कुकर को थोडा अच्छे से हिला दें जब पॉपकॉर्न के फूटने की आवाज आनी बंद हो जाये तो समंझिये सारे मक्का के पॉपकॉर्न बन चुके हैं, आंच को बंद कर दें व 1 मिनट कुकर को बंद ही रहने दें .
ढक्कन हटायें पॉपकॉर्न बनकर तैयार हैं, परिवार व दोस्तों के साथ मिलकर भर पर बने तंदूरी पॉपकॉर्न का आनंद लें.

Homemade Popcorn Recipe in Hindi-Popcorn Recipe-Popcorn Recipe in Hindi
सुझाव | Suggestions for Homemade Popcorn Recipe in Hindi
पॉपकॉर्न बनाते हुए ध्यान रखें कई पर पॉपकॉर्न छिटककर चेहरे पर लग सकता है तो थोड़ी सावधानी रखना अनिवार्य है.
पॉपकॉर्न बनाने में होम मेड मक्खन भी प्रयोग कर सकते हैं, हमने घर का तैयार मक्खन ही इस्तेमाल किया है, चाहे तो इसके साथ थोडा पीली सरसों का तेल भी डालें इससे स्वाद और भी बढ़ जाता है.
Homemade Popcorn Recipe in Hindi | पॉपकॉर्न बनाने की आसान विधि



Homemade Popcorn Recipe in Hindi | मूवीज देखने का किसको शौक नहीं होता, मानों या न मानों लेकिन एक मलाल तो रहता है इतने महंगे पॉपकॉर्न (Homemade Popcorn Recipe in Hindi) खाकर
Type: Breakfast
Cuisine: Indian
Keywords: Homemade Popcorn Recipe in Hindi, Popcorn Recipe
Recipe Yield: 4
Calories: 50/serving
Preparation Time: PT0H05M
Cooking Time: PT0H05M
Total Time: PT0H10M
Recipe Video Name: Homemade Popcorn Recipe in Hindi
Recipe Video Description: Homemade Popcorn Recipe in Hindi | मूवीज देखने का किसको शौक नहीं होता, मानों या न मानों लेकिन एक मलाल तो रहता है इतने महंगे पॉपकॉर्न (Homemade Popcorn Recipe in Hindi) खाकर. घर पर पॉपकॉर्न बनाने की विधि (Homemade Popcorn Recipe in Hindi) एकदम आसान है इसमें कोई भी झंझट नहीं है, सफ़ेद सफ़ेद फूले हुए पॉपकॉर्न जब आँखों के सामने आते है तो हाथ अपने आप से ही इनकी तरफ चलने लगता है और मानों एक स्वचालित परिक्रिया जैसी शुरू हो जाती है पॉपकॉर्न (Popcorn Recipe) के डब्बे से लेकर मुहँ की ओर.
Recipe Video Thumbnail: https://i.ytimg.com/vi/gpA95f_JZ_w/hqdefault.jpg?sqp=-oaymwEbCKgBEF5IVfKriqkDDggBFQAAiEIYAXABwAEG\u0026rs=AOn4CLAGOw-ID37wMo_TBdnAeOgSfWZC4w
youtube.com/watch?v=gpA95f_JZ_w&t=12sRecipe Ingredients:
- Popcorn 50 gm, Butter 50 gm
5