गुलाब जामुन एक ऐसा नाम है जो जबान पर आते ही दिलों दिमाग में एक गोल-गोल से छवि स्वतः ही उभर आती है. गुलाब जामुन जैसा अद्भूत नाम वैसा ही शानदार स्वाद।
गुलाब जामुन का इतिहास | Gulab Jamun Banane Ki Vidhi
गुलाब जामुन को काला रसगुल्ला, काला जाम इत्यादि नामों से भी जाना जाता है । कहा जाता है कि गुलाब जामुन मध्य पूर्व या कहें ईरान से भारत पंहुचा।ईरान में गुलाब जामुन को “लुक्मत अल कादी” के नाम से जाना जाता है।
भारत में आकर इसमें कुछ बदलाव किये गए और फिर गुलाब जामुन भारत में रच बस गया और पूर्ण रूप से भारतीय होकर भारतीय मिठाइयों का सिरमौर हो गया।
खासकर जब हम वेस्टर्न उत्तर प्रदेश की बात करते हैं जिसका बड़ा हिस्सा गंगा जमुना दोआब क्षेत्र केनाम से भी जाना जाता है। यहाँ गुलाब जामुन (Gulab Jamun Banane Ki Vidhi) को काले रसगुल्लों के नाम से भी जाना जाता है ।
उत्तर भारत में कोई शादी समारोह या कोई भी ख़ुशी का ऐसा मौका नहीं है जब गुलाब जामुन को मुख्य मिष्ठान के रूप में न बनवाया जाता हो ।
गुलाब जामुन बनाने की विधि (Gulab Jamun Banane Ki Vidhi) बहुत ज्यादा कठिन नहीं है। गुलाब जामुन को घर पर बनाना बहुत आसान है और अमूमन 80 से 90 मिनट (एक से डेढ़ घंटा) में गुलाब जामुन बनाने की विधि को अपनाकर बहुत अच्छे तरीके से बनाया जा सकता है (How to Make Gulab Jamun in Hindi).
गुलाब जामुन बनाने की विधि (Gulab Jamun Banane Ki Vidhi) | How to Make Gulab Jamun in Hindi
जरूरी सामग्री
- मावा अथवा खोया – 400 ग्राम
- पनीर – 150 ग्राम
- मैदा – 40 से 50 ग्राम
- सूजी – 1 टेबल स्पून
- चाशनी के लिये चीनी – 800 ग्राम
- केसर – आठ दस पंखुड़ी
- चाशनी के लिये पानी – 400 ग्राम
- गुलाब जामुन तलने के लिये देसी घी – लगभग 300 ग्राम
- बादाम – 30 से 40 ग्राम छोटे छोटे टुकड़ों में कटे हुए
- किशमिश – 20 से 25 दानें (प्रत्येक गुलाब जामुन में एक दो दानें के हिसाब से )
शुरू करते हैं गुलाब जामुन बनाने की विधि | Gulab Jamun Banane Ki Vidhi
गुलाब जामुन बनाने की विधि (Gulab Jamun Banane Ki Vidhi) के लिए मावे को एक थाल या परात में लेकर अच्छे से हाथ से आटे की तरह मथ ले। ताकि मावा एक दम चिकना व एक सार हो जाये, पनीर को भी पहले एक कद्दुकस (Grater) की सहायता से रगड़ कर फिर अच्छे से हाथ से मथ लिजिये।
अब इसमें मैदा व सूजी मिलाकर आटे की तरह मलकर तैयार कर लीजिये। अब इस मिश्रण को किसी चम्मच या अपने अनुमान से हाथ में लिजिये और इसके अंदर इलायची, बादाम व किशमिश भरकर छोटे छोटे बॉल जैसे आकार के गोले बना लिजिये। थोडा रेस्ट करने के लिए एक सूती कपडे से ढक कर रख दीजिये ।
गुलाब जामुन बनाने की विधि (How to Make Gulab Jamun in Hindi) में प्रयोग होने वाली चाशनी
गुलाब जामुन (Gulab Jamun Banane Ki Vidhi) की चाशनी बनाने के लिए के गहरे भगोने में चीनी व पानी को मिलाकर आंच पर पकने के लिए चढ़ा दीजिये।
जब चाशनी में उबाल आ जाये तो केसर की पंखुड़ी भी इसमें डाल दीजिये केसर चाशनी को जहाँ स्वाद और रंग तो देता ही है साथ ही साथ स्वास्थ्य वर्धक भी होता है ।
जब घोल थोडा पक जाये तो एक दो बूंद किसी चम्मच की मदद से निकालकर अंगुठे और तर्जनी अंगुली की सहायता से चेक कर लिजिये। चाशनी हल्की गाढ़ी होकर चिपकनी चाहिए चाशनी बनकर तैयार है।
आंच से उतार कर अलग रख लिजिये ।

Gulab Jamun Banane Ki Vidhi गुलाब जामुन के लिय चाशनी
शुरू करे गुलाब जामुन को तलना (Gulab Jamun Banane Ki Vidhi) | How to Make Gulab Jamun in Hindi
अब गुलाब जामुन तलने (Gulab Jamun Banane Ki Vidhi) के लिये एक कढ़ाई में घी डालकर आंच पर गर्म होने के लिये रख दीजिये । जब घी गर्म हो जाये तो एक गुलाब जामुन डालकर चेक कीजिये।
अगर गुलाब जामुन सिक कर ऊपर आ रहा है तो मानियें घी गुलाब जामुन तलने के लिए घी एक दम सही तापमान पर आ गया है । अब बाकि के गुलाब जामुन घी में चार-चार या पांच-पांच की संख्या में डालकर गुलाबी होने तक तलिये।
गुलाब जामुन को घी में तलने के लिए डालते हुए घी को किसी कलछी की सहायता से हिलाते रहिये। ताकि गुलाब जामुन तली में ना चिपके व हल्का-हल्का घी में हिलता डुलता रहे,
लेकिन इसके साथ ही ये भी ध्यान रखे की कलछी गुलाब जामुन को ज्यादा ना लगे इससे गुलाब जामुन टूट सकते है या काले जाम का आकार बिगड़ सकता है ।
कढ़ाई में देसी घी के अंदर तले जाते हुए गुलाब जामुन | Gulab Jamun Banane Ki Vidhi
आंच को ज्यादा तेज न रखे मध्यम या जरुरत अनुसार धीमा भी कर सकते हैं। क्योंकि तेज आंच पर गुलाब जामुन की उपरी परत तो सिक जाती है, परन्तु अन्दर से गुलाब जामुन अच्छे से नहीं सिक पाते हैं ।



Gulab Jamun Banane Ki Vidhi देशी घी में तले जाते हुएं गोल-गोल स्वादिस्ट गुलाब जामुन
गुलाब जामुन को घी से निकाल कर सीधे चाशनी में डालते रहे। ध्यान रहे चाशनी ना तो ज्यादा गर्म हो और ना ही ज्यादा ठण्डी, सारे गुलाब जामुन घी में तलकर चाशनी में डुबो दीजिये। गुलाब जामुन या काले जाम बनकर तैयार है.
(Gulab Jamun Banane Ki Vidhi) गुलाब-जामुन-चाशनी-में-डूबें-हुए



Gulab Jamun Banane Ki Vidhi शानदार गुलाब जामुन
इन काले जाम को आप गर्म या ठन्डे अपने टेस्ट के अनुसार खा सकते है। कुछ गुलाब जामुन के चाहने वाले इनको चाशनी के साथ ही खाना पसंद करते हैं तो कुछ चाशनी हटाकर.
गुलाब जामुन (Gulab Jamun Banane Ki Vidhi) इतने स्वादिष्ठ बने है कि आप खुद को रोक नहीं पाएंगे और खाते ही जायेंगें ।



Gulab Jamun Banane Ki Vidhi से बना स्वादिष्ट लाजवाब गुलाब जामुन
Gulab Jamun Banane Ki Vidhi Ki Video | गुलाब जामुन रेसिपी विडियो
फूड़ीदिल सुझाव | Foodiedil Suggestions for Gulab Jamun Banane Ki Vidhi
गुलाब जामुन बनाने की बिधि (Gulab Jamun Banane Ki Vidhi) के दौरान अगर चाशनी में डालते हुए गुलाब जामुन फट रहें हैं तो एक से तो टेबल स्पून मैदा गुलाब जामुन के बैटर में मिला लिजिये।
ध्यान रखें आप जितना अच्छे से इस मिश्रण को गुथेंगे गुलाब जामुन उतने ही मुलायम एवं अच्छे बनेंगे। यदि गुलाब जामुन ज्यादा सख्त बन रहें हैं तो थोडा दूध (दो से तीन चम्मच) गुलाब जामुन के बैटर में मिलकर अच्छे से गूथ लिजिये गुलाब जामुन सॉफ्ट बनने लगेंगे ।
आधा घंटे तक चाशनी में डूबें रहने दे ताकि गुलाब जामुन चाशनी को अंदर तक सोंख लें.
Gulab Jamun Banane Ki Vidhi | How to Make Gulab Jamun | Superb No 1 foodiedil



Gulab Jamun Banane Ki Vidhi - Superb स्वादिस्ट गुलाब जामुन बनाने की विधि, गुलाब जामुन वास्तव में इतने मुलायम व स्वादिस्ट होते हैं कि मुँह में जाते ही घुल जाते हैं।
Type: Dessert
Cuisine: Indian
Keywords: Gulab Jamun Banane Ki Vidhi, गुलाब जामुन बनाने की विधि
Recipe Yield: 8
Preparation Time: PT0H15M
Cooking Time: PT0H35M
Total Time: PT0H50M
Recipe Ingredients:
5
Pingback: जलेबी एक ऐसा नाम है जो मिठाईयों में अदभुत स्थान रखता है। जलेबी खाने मे तो अत्यधिक स्वादिष्ठ लगती
Pingback: Jalebi Banane Ki Vidhi | How to Make Jalebi -
Pingback: लौकी की बर्फी या घीया की लौज एक ऐसी वेजिटेबल से बनाई जाती है जो बारह महीने मिलने वाली सब्जियों मे
Pingback: Moong Dal Halwa Recipe | Moong Dal Halwa Banane Ki Vidhi | Foodidil
Pingback: Ghewar Recipe से बने स्वादिस्ट घेवर बनाने की आसान विधि -खास त्योहारों के लिए
Superb sir….
Thank You Anurag Ji for your beautiful compliments.
Pingback: Til Ke Laddu | तिल के लड्डू | Superb No 1 Til Ke Laddu Banane Ki Vidhi | Foodiedil
Pingback: Gajar Ka Halwa Recipe | Super Tasty No 1 गाजर का हलवा बनानने की आसान विधि | Foodiedil
superb Dishes…awesome Recepie i will try to make this Recepie. Thanks sir
superb Gulab jamun Dishes…awesome Recepie i will try to make this Recepie. Thanks sir