Hello Friends
Great Entertainment Ever Superb Fantastic Wish You a Very Happy New Year 2021 from www.foodiedil.com
दोस्तों नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाओं के साथ चलिये शुरू करते हैं इस नूतन वर्ष को जिसके लिए
हम सभी ने एक लम्बा इंतजार किया है
दोस्तों जितना बेसब्री से २०२१ की प्रतीक्षा की गई है शायद ही पहले कभी किसी अन्य वर्ष की हुई हो
मित्रों जैसा कि सर्वविदित है २०२० ने जितना हमारी इस पीढ़ी को परेशान किया है उतना पहले किसी वर्ष
ने शायद न किया हो
लेकिन धन्यवाद, शुक्रिया है
लेकिन धन्यवाद, शुक्रिया है उन अग्रणी योद्धाओं का उन डॉक्टर्स का जिन्होंने बिना अपनी जान की परवाह किये सम्पूर्ण मानव जाती
को इस कठिन समय से निकलने में मदद की बल्कि बचाया है
Great Entertainment Ever Superb Fantastic
और इतना ही नहीं आज भी लगे हुए है, दोस्तों शायद अब हमें वैक्सीन का भी ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा
लेकिन जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं वाले सूत्र पर ही कायम रहना है इस बात को नहीं भूलना है
हालाकि अब वैक्सीन आ गई है दोस्तों लेकिन फिर भी सावधानी में ही बचाव है क्योंकि अभी हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स की बारी है फिर हमारा नंबर आयेगा जय हिन्द जय भारत
Great Entertainment Ever Superb Fantastic तडकता भड़कता Wish You a Very Happy New Year 2021 Wish You a Very Happy New Year 2021 Again
अब वैक्सीन (Vaccine) आ गई है और 18 वर्ष से ऊपर के लोग लगा सकते हैं
दोस्तों हमारे देश में वैक्सीन (Vaccine) लगाने का काम बहुत अच्छे ढंग से चल रहा है और धीरे-धीरे इसमें रफ़्तार भी आ रही है, अब अगर आपकी या आपके परिवार में इसकी की भी उम्र 18 साल से ऊपर है तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण (Registration) करके आप अपनी वैक्सीन(Vaccine) ले सकते हैं, बल्कि आपको लेनी ही चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव का एक मात्र रास्ता यही है, हमें भारत सरकार की सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए वैक्सीन लेनी है जिससे की कोई भी अव्यस्था न फैले और हम भारत सरकार के और अपने देश के सहभागी बने.
दोस्तों हम इस कोरोना (Covid-19) की महामारी पर अवश्य ही विजय पाएंगे ऐसा मेरा दृढ विश्वाश है, आशा करता हूँ कि आप भी इसी भावना के साथ इस महामारी से लगेंगे तो विजय जरुरु मिलेगी.
साथ ही हमें कोरोना से बचाव के लिए जो भी जरुरी कदम है उन्हें उठाते रहना है, वैक्सीन (Vaccine) लगने के बाद भी कोई भी ढिलाई नहीं बरतनी है, मास्क और सोशल दूरी (Social Distancing) का नियम पूर्वक पालन करना है जिससे की हम भी सुरक्षित रहें और दुसरे लोग भी.
गाइस वैक्सीन (Vaccine) की जहाँ तक बात है तो कोरोना (Covid-19) से बचाव के लिए जो भी वैक्सीन बाज़ार में आयी है या कहें जिनकों भारत सरकार ने या वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने मंजूरी दी है वे सभी वैक्सीन बहुत हद तक कारगर है तो जो भी वैक्सीन आपको उपलब्ध हो सके उसको लगवा लें.
Amazing info on food
Thanks Prashant Pathak for your compliment.
Very nice food you should try it
Thank You Varchasv Sharma Ji for your compliment.
Happy new Year too