Dahi Bade Reicpe या दही बड़े बनाने की विधि को मूर्त रूप देने के लिए कुछ बातों को विस्तार से वर्णित करना जरुरी सा हो जाता है।दही बड़े या दही बड़ा दही भल्लें जिसकों बहुत सारे नामों से जाना जाता है।
भारतीय खाने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण चाट व्यंजन है, अगर कहें की चाट दही बड़े के बिना अधूरी है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी अवध क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान है जिसने न जाने कितने विशेष खानों से दुनिया को नवाजा है।
यहाँ से Dahi Bade Recipe को एक अलग पहचान भी मिलती है। अवध विविध प्रकार के पारंपरिक व्यंजनों की धरोहर से पूर्ण है जिसमे सर्युपारीन ब्राह्मणों के व्यंजन से लेकर राजपूतों, कायस्तों और नवाबी खानें शामिल हैं।
दही बड़े बनाने की विधि (Dahi Bade Banane Ki Vidhi) भी उन्ही बेमिसाल खानों में से एक चाट प्रकार का व्यंजन है और ये कहना भी सही होगा कि इस नवाबी दही भल्ले ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
ऐसा कोई शहर नहीं है जहां दही भल्ले का अलग अलग दही बड़े बनाने की विधि के साथ आनंद ना लिया जाता हो।
दही बड़े बनाने की विधि | Dahi Bade Banane Ki Vidhi में दिल्ली का योगदान
दही बड़ा हर उम्र के लोग खाना पसंद करते है वो चाहे बच्चें हो या बुजुर्ग खासकर युवां वर्ग के लोग तो इसको बहुत अधिक पसंद करते हैं।हालाकि ये बात भी सही है कि दही बड़े बनाने की विधि (Dahi Bade Banane Ki Vidhi), स्वाद या कहें Dahi Bade Recipe को एक अलग पहचान देने में दिल्ली का भी विशेष योगदान रहा है।
इस कारण से दिल्ली से लगे प्रदेश खासकर वेस्टर्न उत्तर प्रदेश हो चाहे पंजाब हरियाणा या फिर राजस्थान मध्य प्रदेश सभी स्थानों पर दही भल्ला चाट में सर्वोच्च स्थान रखता है।
ये सब होता है दही बड़े के अद्भुत स्वाद के कारण। स्थानों के बदलने से दही बड़े बनाने की विधि (Dahi Bade Banane Ki Vidhi) व बड़े के आकार थोडा बहुत बदलते रहते हैं।
परन्तु इसके प्रति लोगों का लगाव नहीं बदलता और ये सब इसके अनूठे स्वाद के कारण ही होता है। भारत एक बहुआयामी बहुभाषी और बहुत सारे त्योहारों को मनाने वाला एक ऐसा देश है, जहाँ लगभग पुरे साल (throughout the year) एक के बाद एक त्यौहार चलते रहते है और हर त्यौहार पकवानों से लबालब भरा होता है।
ऐसी स्थिति में दही बड़ा या दही भल्ला एक ऐसा व्यंजन है जब लोग पकवान खाते खाते परेशान होने लगते है तो दही बड़ा याद आता है।खासकर होली के सु-अवसर पर तो दही भल्ले मुख्य रूप से बनाये ही जाते हैं।
दही भल्ले स्वाद में शानदार व तासीर में हल्के और सुपाच्य होते हैं, जिनको भरपेट खाया जा सकता है क्योंकि दही बड़े चिकनाई इत्यादि से लगभग मुक्त होते हैं।
चलिये अब आते हैं दही बड़े बनाने की विधि (Dahi Bade Banane Ki Vidhi) की ओर…..
आवश्यक सामग्री (Dahi Bade Banane Ki Vidhi)
- उड़द दाल धुली (बिना छिलके वाली) 200 ग्राम
- मूंग दाल धुली (बिना छिलके वाली) 100 ग्राम
- दही – 500 ग्राम (अच्छे से फेटा हुआ)
- जीरा – एक चम्मच
- हींग- 1 छोटा चम्मच
दोनों दालों को अच्छे से धोकर दो से तीन घंटे के लिए भिगोकर रख दे
दही बड़े बनाने की विधि (Dahi Bade Recipe) के लिए चाट मसाला बनाने की सामग्री
- जीरा भुना हुआ – दो चम्मच
- काला नमक – दो चम्मच
- काली मिर्च – 1 टेबल स्पून
- अमचूर – 1 टेबल स्पून
- कश्मीरी लाल मिर्च 1 टेबल स्पून
- लौंग – 4 से 5 दानें
- गर्म मसाला – 1 टेबल स्पून
- सफ़ेद नमक- एक चम्मच
- साबुत धनिया – 2 टेबल स्पून
सभी चाट की सामग्री को तवे पर हल्का सेक कर मिक्सी की सहायता से बारीक पीस ले और एक कटोरी में निकाल कर रख ले। दही बड़े रेसिपी (Dahi Bade Reicpe) के लिए चाट मसाला तैयार है ।




दही बड़े बनाने की विधि (Dahi Bade Banane Ki Vidhi) के लिए मीठी सौंठ या चटनी बनाने के लिए सामग्री
- गुड या चीनी 250 ग्राम
- इमली 100 ग्राम ( इमली को पानी में भिगोकर पल्प निकाल ले)
- काली मिर्च 1 टेबल स्पून (दरदरी पीसी हुई)
- जीरा 2 टेबल स्पून (दरदरा पीसा हुआ)
- काला नमक – 1 टेबल स्पून
- सफ़ेद नमक- 1 टेबल स्पून
- सौंठ (सूखा अदरक) पाउडर – 1 टेबल स्पून
- सौंफ – 1 टेबल स्पून (दरदरी पीसी हुई)
- छुआरे – 5 दानें बारीक़ लम्बाई में कटे हुए
- केले – 2 गोल-गोल छल्ले नुमा आकार में कटे हुएं
दही बड़े बनाने की विधि की के लिए मीठी सौंठ बनाने के लिए एक भारी तले के बर्तन में भिगोई हुई इमली का पल्प और गुड डालकर आंच पर चढ़ा दे जरुरत अनुसार पानी डाल कर उबाल आने तक पकायें।
अब आंच धीमी कर दे व उपरोक्त सारे मसाले व नमक डालकर तब तक पकाये जब तक चटनी सही गाढ़ी (profound) न हो जाये। शाही दही वड़ो के लिए मीठी सौठ या मीठी चटनी तैयार है।
ठंडा होने पर इसमें कटे केले के टुकड़े डाल दे व एक तरफ रख दे।



दही बड़े बनाने की विधि के लिए हरी चटनी बनाने की सामग्री
- हरा धनिया- 100 ग्राम
- हरी मिर्च 4 से 5
- हरा पुदीना – 10 ग्राम
- निम्बू का रस 1 चम्मच
- नमक स्वादानुसार
एक मिक्सी जार में हरा धनिया, हरी मिर्च, निम्बू का रस, पुदीना व नमक डालकर बारीक पीस कर चटनी बना ले।
दही बड़े के लिए हरी चटनी तैयार है



चलिए आते है अपने मुख्य विषय यानि दही भल्लों पर और शुरू करते है दही बड़े बनाने की विधि



Dahi Bade Recipe-Dahi Bade Banane Ki Vidhi-दही बडे बनाने की विधि-Dahi Bhalla Recipe-Dahi Vade Ki Daal Rat Bhar Bhigokar Rakhi Hui
दही बड़े बनाने की विधि के लिए भीगी हुई दोनों दालों का अतिरिक्त पानी निकाल कर एक मिक्सी जार में डालकर दरदरा पीस लें और एक परात या थाल में निकाल लें। इसमें पीसी हींग डालकर हाथों की सहायता से अच्छे से फेटे।



Dahi Bade Recipe-Dahi Bade Banane Ki Vidhi-दही बडे बनाने की विधि-Dahi Bhalla Recipe-Dahi Vade Ka Batter Fet Kar Taiyar
क्योंकि मथने से इससे इसके अंदर हवा भरती जाती है जिससे ये दही भल्ले अत्यंत ही सॉफ्ट बनते है। बिलकुल रुई की की तरह इसी लिए फेटने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें।
तलनें के लिए:
अब एक कढ़ाई में रिफाइंड आयल गर्म होने के लिए रख दे जब तेल गर्म हो जाये तो थोडा सा बेटर उसमे डालकर चेक करे। अगर बेटर सिक कर थोड़ी ही देर में तेल के उपर तैरने लगता है तो समंझिये तेल एक दम सही तापमान तक गर्म हो गया है और भल्लें तलें जाने के लिए तैयार है।
अब एक कटोरी पर एक मुलायम सूती कपड़ा भिगोकर रख लें। एक चमचे की मदद से बेटर उस पर रखें और मनपसंद आकार (size) में बना ले और उस पर कुछ जीरे के दानें, एक दो काजू के टुकड़ें, एक दो चिरोंजी लगाकर दुसरे हाथ की मदद से धीरे से तेल में डाल दे। अगर चाहे तो गोल-गोल भी बना सकते है जो हाथों से ही आसानी से बन जाते हैं.



Dahi Bade Recipe-Dahi Bade Banane Ki Vidhi-दही बडे बनाने की विधि-Dahi Bhalla Recipe-Dahi Vade Ka Batter Fet Kar Taiyar- वडें तले जाते हुए
आप देखेंगे की कुछ देर बाद ही बड़ा तेल के ऊपर तैरने लगेगा। सुनहरा होने तक तलें और निकाल ले, फिर सभी भल्लों को ऐसे ही तलकर निकाल ले।
दही बड़ें तैयार हो गए है।



Dahi Bade Recipe-Dahi Bade Banane Ki Vidhi-दही बडे बनाने की विधि-Dahi Bhalla Recipe-दही बड़े तलकर रखे हुए
चलियें तैयार दही बड़ो को परोसते हैं:
परोसने से पहले दही भल्ला चाट बनाने के लिए भल्लों को गर्म पानी में थोड़ी देर डुबोकर अच्छे से निचोड़कर निकाल ले। ध्यान रहे की भल्लो को नजाकत के साथ की निचोड़े।



Dahi Bade Recipe-Dahi Bade Banane Ki Vidhi-दही बडे बनाने की विधि-Dahi Bhalla Recipe-दही वडें पानी में भिगोकर रखे हुए
क्योंकि ज्यादा जोर देने से भल्ले टूट सकते हैं, परोसने के लिये मनपसंद प्लेट कटोरी में लेकर ऊपर से दही, मीठी चटनी, हरी चटनी एवं स्वादानुसार तैयार चाट मसाला डालकर दही भल्लो का लुत्फ उठायें। दही बड़ो में पापड़ी (मट्ठी) भी डाली जा सकती है।
वैसे तो चाट मसाले में सभी मसालों के साथ पहले से ही लाल मिर्च हैं। यदि आप चाहे तो अपने स्वादानुसार अलग से डाल सकते है।



Dahi Bade Recipe-Dahi Bade Banane Ki Vidhi-दही बडे बनाने की विधि-Dahi Bhalla Recipe-www.foodiedil.com-Dahi Vade is Ready.
सुझाव :
दही भल्लों को को सजाने के लिए ऊपर से अंगूर एवं अनार के दानें एवं बारीक़ भुजिया का भी प्रयोग कर सकते है। सनद (ध्यान) रहे कि जितना ज्यादा इस दाल के बेटर को फेटा जायेगा दही बड़े उतने ही सॉफ्ट व फ्लफी बनेंगे।
दही बड़े बनाने में बहुत महत्वपूर्ण है दही बड़े के बेटर को मथना। इससे जहां दही भल्लों का स्वाद तो बढ़ता ही है साथ ही साथ दही बड़े की ख़ूबसूरती को भी चार चाँद लग जाते है तो ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी।



Dahi Bade Recipe-Dahi Bade Banane Ki Vidhi-दही बडे बनाने की विधि-Dahi Bhalla Recipe-www.foodiedil.com-Dahi Vade is Ready.
Dahi Bade Banane Ki Vidhi | Dahi Bade Recipe



आज सीखते है बेहद सरल Dahi Bade Recipe, अवध (उत्तर प्रदेश) जहाँ से दही भल्लों को मिली पहचान उन्ही तरीकों को आजमाकर बनायेंगे दही भल्ला चाट।
Type: APPETIZER
Cuisine: Indian
Keywords: Dahi Bade Recipe, Dahi Bade Banane Ki Vidhi
Recipe Yield: 5
Preparation Time: PT00H20M
Cooking Time: PT00H35M
Total Time: PT0H55M
Recipe Ingredients:
5
Pingback: Kadhi Banane Ki Vidhi | Kadhi Recipe in Hindi | Foodiedil
Pingback: Authentic Chana Masala Recipe | Punjabi Kale Chane Ki Sabji | Foodiedil
Pingback: Muradabadi Dal Chaat | मूंग दाल से बनी दाल मुरादाबादी चाट Recipe | Foodiedil
Pingback: Authentic Chana Masala | Punjabi Kale Chane Ki Sabji | Superb No 1 Foodiedil
superb Dishes…awesome Recepie i will try to make this Recepie. Thanks sir