आलू के पराठें बनाने की विधि (Aloo Pratha Recipe) आलू पराठा सारे भारत में बहुत ज्यादा खाया जाने वाला व्यंजन है जिसका नाम सुनते ही मुहँ में पानी आना शुरू हो जाता है।
अगर पंजाब या दिल्ली के आस के पास की बात की जाये तो आलू पराठा (Aloo Paratha Banane Ki Vidhi) हर घर में ज्यादातर रोजाना ही खाया जाता है, वह चाहे सुबह का नास्ता हो या शाम का खाना।
यूं तो पराठे (Aloo Paratha Banane Ki Vidhi) बहुत तरीके से बनते है लेकिन जो तरीका मैं आज आपको बताऊंगा उससे आप बेहद स्वादिस्ट आलू के पराठे बहुत आसानी से बना सकते।
Aloo Pratha Recipe-आलू के पराठें बनाने की विधि के लिए जरूरी सामग्री
- गेहू का आटा – 500 ग्राम
- नमक – आधा छोटी चम्मच
- अजवाइन – आधा छोटी चम्मच
- घी – 1 चम्मच
आटे को एक छलनी की मदद से छान कर उसमे आधा छोटी चम्मच नमक, अजवाइन व घी मिलाकर, थोडा-थोडा पानी डालकर रोटी बनाने वाले आटे की तरह ही गुथ लिजिये एवं इसको थोड़ी देर के लिए कपडे से ढक कर रख दीजिये ताकि आटा अच्छे से फूलकर सेट हो जाये।
आलू के पराठें बनाने की विधि | Aloo Paratha Banane Ki Vidhi में भरने के लिए सामग्री
- आलू – आधा किलो (एक से आकार के)
- हरी मिर्च – 2 से 3 (बारीक कटी हुई)
- सूखी लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
- सूखा धनिया पाउडर – 1 चम्मच
- गर्म मसाला पाउडर – आधा चम्मच
- जीरा – 1 चम्मच (तवे पर सूखा रोस्ट किया हुआ)
- हींग – 1/4 चम्मच (तवे पर सूखा भूना हुआ)
- अमचूर पाउडर – आधा चम्मच
- अदरक – 2 इंच का दुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
- नमक – 1 चम्मच (नमक अपने स्वादनुसार ही लें)
- तेल – 100 ग्राम (परांठे सेकने के लिये)
तैयार करते हैं आलू के पराठों (Aloo Paratha Banane Ki Vidhi) के लिये मसाला या पिट्ठी
आलूओं को उबालने के लिए एक प्रेसर कुकर में तेज आंच पर चढ़ा दे व जब सिटी आने ही वाली हो तो आंच बंद करदे व 5 से 7 मिनट ऐसे ही छोड़ दे, आलू एक दम परफेक्ट उबलेंगे क्योंकि कुकर में इतनी ज्यादा हीट बची होती है कि आंच बंद करने के बाद भी आलू अच्छे से उबल जाते है और आपकी गैस की बचत भी होती है।
चलिये बनाते है पिट्ठी (Aloo Pratha Recipe)
आलूओं को ठंडा करके छिलका उतार ले व किसी मेसर या हाथ की सहायता से आलूओं को अच्छे से फोड़ कर पिट्ठी जैसा बना ले।
अब इसमें बारीक़ कटी हरी मिर्च, बारीक़ कटी अदरक, कटा हरा धनिया, अमचूर पाउडर, गर्म-मसाला , नमक व भूना जीरा हींग हाथ से चूर कर डाल दे व अच्छे से मिक्स करके पिट्ठी तैयार कर लें, पिट्ठी तैयार हो चुकी है।

Aloo Pratha Recipe in Hindi-Aloo Ka Paratha Banane Ki Vidhi-आलू का पराठे बनाने की विधि- के लिए जीरा व हींग तवे पर भूना जाता हुआ



Aloo Pratha Recipe in Hindi-Aloo Ka Paratha Banane Ki Vidhi-आलू का पराठे बनाने की विधि- के लिए आलू की पिट्ठी का मसाला बनाते हुए



Aloo Pratha Recipe in Hindi-Aloo Ka Paratha Banane Ki Vidhi-आलू का पराठे बनाने की विधि- के लिए आलू की पिट्ठी का मसाला
आलू के पराठें बनाने की विधि (Aloo Pratha Recipe)
रेस्ट करने के लिए रखे हुए आटे को दो चार हाथ मारकर ठीक कर ले व बराबर-बराबर 10 से 15 हिस्सों में गोले बना ले गोले बनाते हुएं ध्यान रखे कि अगर परांठे ज्यादा बड़े खाना पसंद करते है तो आटे के गोले उसी हिसाब से बड़ें बना लें।
इसी प्रकार पिट्ठी के भी गोले तैयार करे व आटे के गोले को बेलन या हाथ से थोडा फैलाकर उसमे पिट्ठी का गोला डाल कर गोलाई से किनारे पकड़ कर बंद करे व वापिस गोले जैसे आकार में ले आयें।



Aloo Pratha Recipe in Hindi-Aloo Ka Paratha Banane Ki Vidhi-आलू का पराठे बनाने की विधि- लोई के अंदर पिट्ठी भरकर फोल्ड करते हुए
अब बेलन की सहायता से हल्का दबाव देते हुए इसको रोटी की तरह ही बेले, यहाँ आप परांठे (Aloo Paratha Reicpe) का साइज़ अपनी पसंद के अनुसार छोटा या बड़ा कर सकते।



Aloo Pratha Recipe in Hindi-Aloo Ka Paratha Banane Ki Vidhi-आलू का पराठे बनाने की विधि- बेलन से बेला जाता हुआ आलू का पराठा
(Aloo Paratha Banane Ki Vidhi) पराठें सेकने के लिए :
एक लोहे का तवा आंच पर गर्म होने के लिए रख दे, जब तवा गर्म हो जाये तो उस बेला हुआ परांठा (Aloo Paratha Banane Ki Vidhi) डालकर सेके। जब परांठा एक तरफ से सिक जाये तो पलट दे व उस पर किसी चम्मच या ब्रश से तेल लगायें व आंच धीमी कर दें।



Aloo Pratha Recipe in Hindi-Aloo Ka Paratha Banane Ki Vidhi-आलू का पराठे बनाने की विधि- तवे पर सिकने के लिए डाला हुआ आलू का पराठा



Aloo Pratha Recipe in Hindi-Aloo Ka Paratha Banane Ki Vidhi-आलू का पराठे बनाने की विधि- तवे पर पलटा हुआ पराठा



Aloo Pratha Recipe in Hindi-Aloo Ka Paratha Banane Ki Vidhi-आलू का पराठे बनाने की विधि- तवे पर घी लगाया जाता हुआ पराठा
इसी प्रकार उलटते पलटते दोनों तरफ किसी पलटे की मदद से दबा दबा कर सेकते रहें.



Aloo Pratha Recipe in Hindi-Aloo Ka Paratha Banane Ki Vidhi-आलू का पराठे बनाने की विधि- तवे पर गुलाबी होने तक सिकता हुआ आलू का पराठा
जब परांठा पर दोनों तरफ से गुलाबी हो जाये तो समंझियें परांठा अच्छे से सिक चुका है।
ऐसे ही बाकी बचें परांठे भी सेक ले, आलू के परांठे एक दम शानदार व स्वादिस्ट बनें है व खाने के लिए तैयार है।



Aloo Pratha Recipe in Hindi-Aloo Ka Paratha Banane Ki Vidhi-आलू का पराठे बनाने की विधि- से तैयार आलू का पराठा दही के साथ



Aloo Pratha Recipe in Hindi-Aloo Ka Paratha Banane Ki Vidhi-आलू का पराठे बनाने की विधि- आलू का पराठा दही के साथ खाने के लिए तैयार
आलू के पराठे बनाने की विधि (Aloo Paratha Banane Ki Vidhi) से बनें आलू परांठो का स्वाद दही, मक्खन, लाल या हरी चटनी चाय या आलू की पतली या सूखी सब्जी के साथ अपनी पसंद के अनुसार ले सकते है।



Aloo Pratha Recipe से तैयार आलू के पराठें
आलू के पराठे बनाने की विधि के लिए स्पेशल सुझाव :-
देसी घी से सेके गयें आलू परांठे (Aloo Paratha Banane Ki Vidhi) ज्यादा स्वादिस्ट लगते है लेकिन थोड़े हैवी हो जाते है तो तेल या घी आप अपने स्वाद व पसंद के अनुसार ले सकते है।
ध्यान रखे कि अगर सेकने के लिए सरसों का तेल इस्तेमाल कर रहें है तो पहले तेल को धुआं निकलने तक पका ले जिससे तेल की कड़वाहट निकल जाती है व पराठे एक दम देसी घी जैसे ही लगते है।
तेल से पराठें (Aloo Paratha Banane Ki Vidhi) बनाने का एक ये भी फायदा होता है की आप हर मौसम में तेल प्रयोग कर सकते हैं, क्योंकि घी सर्दियों में बहुत जल्दी जाम जाता है जिससे कही न कही परांठो के स्वाद में उतना मजा नहीं आता।
उपरोक्त विधि से तैयार पराठे (Aloo Paratha Banane Ki Vidhi) 6 से 7 लोगों के लिए पर्याप्त होते है आलू पराठों को बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है।
Aloo Pratha Recipe | Superb No 1 Vey Easy स्वादिस्ट आलू पराठें बनाने की विधि | foodiedil



Aloo Pratha Recipe | चटपटी रेसिपी आलू पिट्ठी से लबालब भरे स्वादिस्ट हर दिल अजीज, दिल्ली की शान आलू के पराठें जो खाने में बेहद लजीज है
Type: Breakfast 🍳
Cuisine: Indian
Keywords: Aloo Pratha Recipe | आलू पराठें बनाने की विधि
Recipe Yield: 4
Preparation Time: 15 Minutes
Cooking Time: 30 Minutes
Total Time: 40 to 45 Minutes
Recipe Ingredients:
- आलू, सूखा धनिया, अदरक, तेल, लाल मिर्च पाउडर, हींग, अमचूर
5
#Eat_Clean🤟 ..
#STAY_FIT ⚓ …
&
have a #Aaloo_Parantha ..
📢 to #STAY_Sane 🔥🔥 …!!!
Thank You Aditya Ji for your beautiful compliments.
Pingback: Garlic Nan Recipe | तंदूरी नॉन | Tandoori Roti On Tawa - Foodiedil
Pingback: Methi Paratha Recipe | Superb Punjabi Methi Paratha No 1 | Foodiedil
Pingback: Muli Ki Bhuji | Superb No 1 सेहतमंद स्वादिष्ट मुली की भूजी | Foodiedil
Pingback: Bread Ke Pakode | Superb No 1 Bread Pakode Banane Ki Vidhi | Foodiedil
superb Dishes…awesome Recepie i will try to make this Recepie. Thanks sir